बुलंदशहर एशियन पेंट फैक्ट्री में चोरी की घटना का सिकंदराबाद पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के 4 लाख 30 हज़ार रुपए सहित 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
श्री कुणाल गांगुली (जो फैक्ट्री में डीजीएम के पद पर हैं नियुक्त) द्वारा दिनांक 5.12.2020 को रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा एशियन पेंट फैक्ट्री के कैशियर रूम की अलमारी का लॉकर काटकर रुपए चोरी होने का कराया था अभियोग पंजीकृत।
उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं रुपयों के बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अतुल श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्र अधिकारी श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदराबाद श्री दीक्षित कुमार त्यागी को निर्देशित किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदराबाद श्री दीक्षित कुमार त्यागी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली एशियन पेंट फैक्ट्री में चोरी करने वाले तीन अभियुक्त ग्राम गोपालपुर की तरफ से चोरी किए गए रुपयों का बंटवारा करने जोखाबाद ओवरब्रिज की तरफ आने वाले हैं।
सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारीमय पुलिस टीम के ओवर ब्रिज के नीचे आकर अभियुक्तों के आने का इंतजार करने लगे, कुछ समय पश्चात तीनो अभियुक्त पैदल आते दिखाई दिए, जिनको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर प्रात 8:30 बजे चोरी के 4 लाख30 हज़ार रुपए सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश उक्त एशियन पेंट फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर नियुक्त है,फैक्ट्री में काम करने वाले आबिद व रोहित को साथ मिलाकर दिनांक 5.12. 2020 की रात्रि को फैक्ट्री के कैशियर रूम की अलमारी का लॉकर काटकर इन तीनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।