जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बंधूर की सड़क एक लाख चौरासी हजार कि प्रधानमंत्री सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट ठेकेदार , महेश चौरसिया हटा के प्रति ग्राम पंचायत बंधूर प्रतिनिधि सुखदेव सिंह बुंदेला ने विरोध जताते हुए नाराजगी जाहिर की है क्योंकि सतना कटनी हाईवे रोड की काफी मात्रा में ऊंचाई होने के कारण ग्राम पंचायत बंधूर की प्रधानमंत्री सड़क में झील होने के कारण ग्राम वासियों को आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है
क्योंकि हाईवे रोड से प्रधानमंत्री सड़क ग्राम बंधूर की जुड़नी चाहिए थी मगर हाईवे रोड से छोड़कर बनाई गई है और नाली का भी निर्माण होना था जिसमें नाली भी नहीं बनाई गई है इसलिए जिले के जवाबदार अधिकारियों से गुजारिश है कि प्रधानमंत्री डामरीकरण सड़क को हाईवे रोड से जोड़ा जाए और नाली निर्माण करवाया जाए एवं जांच कराकर सही तरीके का निर्माण कार्य करवाया जाए जिससे ग्राम वासियों का शासन प्रशासन पर भरोसा बना रहे