उड़ीसा से आई गांजे की खेप को गिट्टीखदान पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने रांची के तस्कर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे 4.20 लाख रुपए कीमत का 28 किलो गांजा, कार तथा मोबाइल सहित 9.40 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी शुभम श्रीराम करलुके (21) हजारी पहाड़ तथा फिरोज अंसारी नूर मोहम्मद (32) रांची, झारखंड है.